दुर्घटना से बचाव के लिए गायों को लगाए रेडियम बेल्ट

0


शिवपुरी निराश्रित गौवंश के कारण हाईवे और प्रमुख मार्गों पर कई बार दुर्घटना की संभावना रहती है। शासन द्वारा निराश्रित गौवंश को सड़कों से गौशाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। और जिले में अभी अभियान चलाना चलाया जा रहा है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक पीडब्ल्यूडी, हाईवे के अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी सौंपी है। जिले में लगातार यह अभियान जारी है। रात के समय गायों को दूर से भी देखा जा सके जिससे दुर्घटना न हो। इसलिए रेडियम बेल्ट लगाने की कार्यवाही भी की जा रही है। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ तमौरी ने बताया कि धौलागढ़, लुकवासा कोलारस हाईवे पर 37 गायों को रेडियम बेल्ट लगाए गए। अमोला क्रेसर गौशाला में 56 गौवंश को शिफ्ट किया गया। मुडखेड़ा टोल के समीप अस्थाई बाड़े में गायों को शिफ्ट किया है। अटलपूर बदरवास में भी 75 गाय शिफ्ट करायी गई हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top