एबीवीपी ने माधव चौक पर कलाकृति बनाकर कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना का जताया विरोध

0

शिवपुरी : शनिवार की रात्रि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व राष्ट्रीय कलामंच के कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी शहर के माधव चौक पर विशाल कलाकृति सड़क पर बनाई एबीवीपी के नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने बताया कि एबीवीपी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो उसके लिए जागरण का कार्य समाज में कर रही है कोलकाता केस में न्याय की मांग के लिए हम देशभर में आन्दोलनरत है इस ह्रदय विदारक घटना ने सभी के मन को झंझोर कर रख दिया है राष्ट्रीय कलामंच के लव धाकड़ ने बताया कि कलामंच ने शिवपुरी के माधव चौक पर कलाकृति बनाकर समाज को चेताने का कार्य किया है बहन बेटियों की सुरक्षा ये हम सबका दायित्व है इस दौरान एबीवीपी की विभाग छात्रा प्रमुख सीमा ओझा, कामिनी खटीक, मयंक रजक, आशीष राजे, ज्योतिराज यादव, देव शर्मा, दिव्यांश गोस्वामी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top