लगातार असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी। सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्रआर0 505 श्याम शर्मा, प्रआर० 686 मनीष पचौरी, प्रआर. 152 जयकिशन राणा, प्रआर. 562 जानकीलाल, प्रआर. 335 महेश भास्कर, प्रआर. 792 रविन्द्र सिनोरिया, आर.285 राहुल कुमार, आर. 309 शिवकुमार मीणा, आर. 911 हिमांशु शर्मा एवं आर. 997 सुमित सेंगर की विशेष भूमिका रही।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात करने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
August 24, 2024
0
शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कोई परेशानी न हो इस हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा निर्देशित किया गया है जो कि दिनांक 23.08.24 को सूचना मिली कि शहर के विभिन्न स्थानों पुराना बस स्टैण्ड, पुराना आरटीओ कार्यालय, फतेहपुर चौराहा के पास सूचना मिली कुछ व्यक्ति उत्पात कर रहे है जो तत्काल ही पुलिस टीमों द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपी 1. अशोक पुत्र गोकुल रजक उम्र 32 साल निवासी माधव नगर शिवपुरी, 2. आशीष पुत्र करन सिंह धाकड उम्र 28 साल निवासी चंदनपुरा थाना सतनवाडा शिवपुरी, 3. महेन्द्र पुत्र चेंउराम वाथम उम्र 50 साल निवासी सईसपुरा शिवपुरी, 4. अजय पुत्र प्रकाश रजक उम्र 24 साल निवासी करोंदी थाना फिजीकल एवं 5. दिलीप पुत्र स्व. हरीसिंह धाकड उम्र 25 साल निवासी चंदनपुरा थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी के उत्पात करते मिले जिससे लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ जो उक्त सभी व्यक्तियों को तत्काल ही कमशः इस्त.क. 102/24, 103/24, 104/24, 105/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया। सभी आरोपीगणों व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया थाना कोतवाली पुलिस व्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पाकों व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया।
Tags
Share to other apps