जानकारी के अनुसार डेहरवारा गांव का रहने वाला 22 वर्षीय शिवकुमार पुत्र मोहनलाल धाकड़ अपने खेत में शुक्रवार की दोपहर टमाटर की फसल तैयार करने के लिए बांस गाड़ने का काम कर रहा था। तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया था।
परिजनों ने पहले गांव में शिवकुमार का उपचार कराया था। तबीयत में सुधार न आने के बाद शिवकुमार को जिला अस्पताल फिर बाद में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। लेकिन उपचार के दौरान शिवकुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग का मामला दर्ज करते हुए शव का शनिवार को 11 बजे के बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं कराया। इससे परिजनों ने नाराजगी जाहिर की।
परिजनों का आरोप था कि रात भर शव मेडिकल कॉलेज की मॉच्र्युरी में रखने बाद शव का पोस्टमॉर्टम सुबह जल्द किया जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बता दें कि परिजनों की नाराजगी के बाद पुलिस ने शव का 11 बजे के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।