सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी बामौरकलां नीतू सिंह धाकड, सउनि बीएल जोहर, मआर. 530 विशाखा चौधरी, आर. 764 आकाश सिंह, आर 857 धर्मेन्द्र सिंह थाना बामौरकलां की सराहनीय भूमिका रही।
थाना बामौरकलां द्वारा अपहृता बालिका को 72 घण्टे मे किया दस्तयाब
August 23, 2024
0
थाना बामौरकलां पर दिनांक 20.08.24 के शाम 16.50 बजे ग्राम काली पहाड़ी थाना बामौरकलां की रहने वाली नाबालिग बालिका उम्र 14 साल को कोई अज्ञात व्यक्ती बहला फुसलाकर ले गया उक्त सूचना पर से थाना बामौरकलां पर अप, क्र. 129/24 धारा- 137(2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन मे श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बामौरकलां नीतू सिंह धाकड एवं उनकी टीम के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृता की पतारसी के लिए विभिन्न स्थानो पर जाकर प्रयास किया पतारसी करते हुए अपहृता को आज दिनांक 23.08.24 को दस्तयाब किया गया।
Tags
Share to other apps