शिवपुरी : कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि आज शनिवार को शहर के अलग-अलग स्थान सर्किट हाउस रोड भूसा के टाल के पास, मटका पार्क के पास, न्यू पुलिस लाइन रेल्वे स्टेशन रोड, के पास से पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशे के हाल उत्पात मचा रहे हैं।
सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेज कर आरोपी
1. मुकेस पुत्र स्वं. बाबू लोह पीट उम्र 26 साल नि० पोहरी बस स्टेण्ड के पास
2. मोन्टी पुत्र हीरालाल सेन उम्र 34 साल नि० कस्टम गेट खारा कुआ के पास
3. महेन्द्र पुत्र कल्याण सिंह कुशवाह उम्र 30 साल नि० टीव्ही टावर के पास
4. बृजेश पुत्र फोसूराम रजक उम्र 56 साल नि0 घोसीपुरा
5. अजय पुत्र माखन कुशवाह उम्र 34 साल नि0 बसंत बिहार
6. कल्याण पुत्र हरप्रसाद उम्र 29 साल नि० बसंत बिहार
7. कालिया पुत्र बाबू लोहपीटा उम्र 30 साल नि० पोहरी चौराहा शिवपुरी को पकड़ा था। सभी लोग उत्पाद मचा कर लोगों में भय उत्पन्न कर रहे थे। पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उन्हे जेल भेज दिया है।