शांतिभंग के मामले में 4 लोगो को पकड़ा जिन्हें तहसील न्यायालय पेश किया जहाँ उन्हें जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक जगेश सिकरवार को सूचना मिली कि 2 लोग आपस मे लड़ाई झगड़ा कर मारपीट पर आमदा हो रहे है जहाँ मौके पर पहुँची पुलिस ने समझाइस दी। बाबजूद दोनो लोग नही माने। पुलिस ने गौरव सोनी व आकाश सोनी के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज कर लिया।
बही बैराड़ बस स्टैंड प्रतीक्षालय के पास से मनीष कुशवाह व दौलत कुशवाह आपस मे लड़ाई झगडा कर रहे जिन्हें समझाइस दी बाबजूद नही माने जिस पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज किया। बही पुलिस ने चारो लोगो को तहसील न्यायालय पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया। आरोपी स्मैक के भी आदि बताए गए है।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट