थाना देहात पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर किया 34 हजार रूपये का माल बरामद

0

शिवपुरी : दिनांक 03.08.24 को फरियादी अनिल राठौर पुत्र श्री प्रेम राठौर उम्र 33 साल निवासी विजय ट्रेक्टर एजेन्सी के पास जवाहर कालोनी पुरानी शिवपुरी ने अपने पिता प्रेम राठौर के साथ उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 01.08.24 को मैं अपनी पत्नी रानी राठौर के साथ रात करीब रात 12 बजे सो गया था। सुबह 06.00 बजे उठकर देखा तो हम जिस कमरे में सो रहे थे उसकी गोदरेज अलमारी खुली पडी थी सामान बिखरा था हमने चैक किया तो अलमारी में रखा मेरी पत्नी रानी राठौर का सोने का मंगलसूत्र, कान के टोप्स, नाक का कांटा, चांदी की पायल एक जोडी, व चांदी का एक कडा तथा नगदी 1500 रुपये व मेरा मोबाइल एमआई कंपनी का व पत्नी का मोबाइल टैक्नो कंपनी का रखे हुए स्थान पर नहीं मिले जिन्हें रात में कोई अज्ञात चोर मेरे मकान के छत पर से चढकर मेरे कमरे में घुसकर चोरी कर ले गया है। मेरे मोबाइल में सिम नंबर 6260892838 व पत्नी के मोबाइल में 7489962106 नंबरों की सिमें डली हैं। रिपोर्ट पर से थाना देहात पर धारा 331(2), 305 बीएनएस का अपराध कायम कर तत्काल विवेचना प्रारम्भ की गयी एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई एवं उनकी टीम के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी गये मशरुका व अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिस दी गयी तथा मुखबिर तंत्र मजबूत कर आज दिनांक 23.08.24 को अज्ञात आरोपी ज्ञात कर आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल मसरूका चांदी की (पायल) तौडिया दो जोडी, एकं मंगल सूत्र सोने का व पेंडल, 10 मोती लम्बे, 18 मोती गोल सोने के व एक सिल्वर रंग का मोबाइल एमआई कम्पनी का कुल मसरूका कीमती 34 हजारू रूपये का बरामद किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा गया।


सराहनीय भूमिका- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, सउनि केदार सिंह, प्रआर.499 देवेन्द्र सेन, प्रआर. 570 विनय सिह, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, आर. 88 पुष्पेन्द्र सिह, आर. 17 मिथुन कुशवाह, आर. 563 लाखन सिह, आर. 61 शिवम सिह, आर. 708 रनवीर शर्मा, आर. चालक 259 शरद यादव थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top