दिव्यांगजनों का पुनर्मूल्यांकन शिविर 28 अगस्त को मानस भवन शिवपुरी में

0

 


शिवपुरी : भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु एलिम्को जबलपुर द्वारा प्रतिवर्ष चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार चिन्हांकन से वंचित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु 28 अगस्त बुधवार को प्रातः 11 बजे से मानस भवन गांधी पार्क शिवपुरी में एक दिवसीय विशेष परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों हेतु चिन्हांकित किया जाएगा।
मार्च 2024 में भी 03 मार्च से 11 मार्च तक शिवपुरी जिले की समस्त जनपद पंचायतों में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें मात्र 264 हितग्राहियों को ही कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु चिन्हांकित किया जा सका जबकि स्पर्श पोर्टल पर जिले में 13568 दिव्यांग हितग्राही दर्ज है।
कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका अथवा नगर पंचायतों को निर्देश दिए है कि 28 अगस्त को आयोजित शिविर में छूटे हुए समस्त दिव्यांगजनों को समस्त आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति सहित शिविर स्थल पर उपस्थित रखें, ताकि कोई भी दिव्यांगजन उपकरणों हेतु चिन्हांकन से वंचित न रहे।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सहायक संचालक सुश्री नम्रता गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया है कि विशेष परीक्षण शिविर में समस्त पात्र दिव्यांगजन परीक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र, यू.डी.आई.डी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज के फोटो सहित 28 अगस्त को मानस भवन गांधी पार्क शिवपुरी में समय सुबह 11 बजे उपस्थित रहकर पुनर्मूल्यांकन शिविर का लाभ उठायें, ताकि समस्त पात्र दिव्यांगजनों को चिन्हांकन उपरान्त सितम्बर माह में उपकरण प्रदाय कराये जा सके।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top