जिले के उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस अपडेट करने के लिए शिविर 28 से 30 अगस्त तक

0

 


शिवपुरी : एमएफएमएस पोर्टल पर थोक एवं फुटकर के लायसेंस अपडेट किया जाना है। इस संबंध में कोरोमण्डल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा शिवपुरी जिले के उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस अपडेट करने के लिए 28 से 30 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक नवग्रह मंदिर शिवपुरी के सामने स्थित जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी में कैंप आयोजित किया जा रहा है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक ने बताया कि उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस अपडेट करने के लिए होलसेलर/रिटेलर्स की एमएफएमएस आईडी, लायसेंस की प्रतिलिपि, आधार कार्ड की प्रतिलिपि, पेन कार्ड की प्रतिलिपि, जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रतिलिपि, दुकान की गूगल मेप फोटो जिसमें लेटिट्यूड एवं जोजिट्यूड प्रदर्शित हो। उक्त दस्तावेजों के साथ नवग्रह मंदिर शिवपुरी के सामने स्थित जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी में कंपनी द्वारा लगाए जा रहे कैंप में उपस्थित होकर एमएफएमएस पोर्टल पर व्होलसेलर अथवा रिटेलर्स के लायसेंस अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। इस शिविर में मार्कफेड अथवा सहकारिता (सभी डबल लॉक केंद्र एवं सभी समितियां) अथवा निजी उर्वरक विक्रेता को उपस्थित होना है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top