थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पैट्रोल पंप पर अवैध बसूली करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, दिनांक 26.08.24 की रात्रि में ग्वालियर वायपास स्थित पैट्रोल पपं पर फैलाई थी दहशत

0



शिवपुरी : दिनांक 27.08.24 को फरियादी राहुल पुत्र कैलाश धाकड निवासी चंदनपुरा ने थाना पर उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि वह गीता फिलिंग स्टेशन (पैट्रोल पंप) ग्वालियर वायपास पर कार्य कर रहा था तभी वहां पर ठकुरपुरा के दो लड़के मौसम करारे व स्वदेश करारे आये व शराब पीने के लिये रूपयों की मांग करने लगे जो रूपये देने से मना करने पर मां बहन की गंदी गंदी गालिया देते हुये मारपीट की जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध कमांक 553/24 धारा 119 (1), 296,351 (3),3(5) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर दहशत फैलाने एवं अवैध बसूली करने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा दोनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया जो दिनांक 28.08.24 को दोनों आरोपीगण मौसम करारे व स्वदेश करारे निवासी ठकुरपुरा को महज 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के कृत्य करने वाले आरोपियों / असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, प्रआर० 562 जानकीलाल, प्रआर० 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 767 अजीत राजावत की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top