थाना देहात पुलिस द्वारा गुम हुआ मोबाइल कीमत 15,000 रूपये का ट्रेस कर आवेदक को सुपुर्द किया गया

0


शिवपुरी : दिनांक 02.08.24 को आवेदक रवि औझा पुत्र बृजेश औझा निवासी जवाहर कालोनी शिवपुरी ने अपना टैक्नो कम्पनी का एण्ड्राइड मोबाइल के गुम होने की सूचना मय आवेदन के थाना देहात पर दी गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमनसिंह राठौर के निर्देशन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव मुले के मार्गदर्शन में तत्परता से कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी देहात द्वारा थाना देहात पुलिस एवं सायबर सेल के सहयोग से आवेदक के मोबाइल को ट्रेस किया जाकर आवेदक को सुपुर्द किया गया।


सराहनीय भूमिका - निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, सउनि केदार सिंह, प्रआर. 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर. 315 विकास चौहान सायवर सेल, आर. 88 पुष्पेन्द्र सिह, आर. 708 रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top