प्रतियोगिताएं खिलाड़ी की कमियों को सुधारकर श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ बनाती हैं: अपर कलेक्टर रघुवंशी
October 22, 2023
0
-बैंड की धुन पर मार्चपास्ट के साथ शुरू हुई 67 वी राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता
शिवपुरी। प्रतियोगिताएं सिर्फ खिलाड़ी को प्रदर्शन का सिर्फ अवसर ही प्रदान नहीं करती, बल्कि कई कमियां भी सामने लाती हैं जिन्हें कोच व अन्य खिलाडिय़ों के माध्यम से सुधारकर एक सामान्य खिलाड़ी श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ तक बनता है। इसके अलावा खेल से अनुशासन, एकाग्रता और सहयोग जैसे गुण भी निखरते हैं। शिवपुरी से आप लोग अच्छा अनुभव लेकर जाएं और खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, यह बात सोमवार शाम 5 बजे तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज प्रांगण में 67 वी राज्य स्तरीय 19 वर्षीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवपुरी अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी ने दस संभागों से आए खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी व विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ग्वालियर दीपक कुमार पाण्डेय ने भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दीं। स्वागत भाषण शिवपुरी बीईओ मनोज निगम ने प्रस्तुत किया इसके बाद व्यायाम शिक्षक अशोक शाक्य व अजय बाथम के नेतृत्व में विद्यापीठ स्कूल के बैंड की धुन पर विभिन्न संभागों से आए खिलाडिय़ों ने मार्चपास्ट किया और अतिथियों ने सलामी ली। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा, हेमलता चौधरी व अंगद सिंह तोमर ने किया। अंत में आभार फिजीकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकवाना ने व्यक्त किया, साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस दौरान प्रमुख रूप से संभागीय खेल अधिकारी अशोक शर्मा, जिला पंचायत योजना अधिकारी सत्यमूर्ति पाण्डेय, प्राचार्य आरपी जाटव, वरिष्ठ खिलाड़ी छोटे खान, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे, राजीव श्रीवास्तव, प्रचार-प्रसार समिति के भगवती प्रसाद शर्मा, नीरज सरैया, स्नेह रघुवंशी, यादवेन्द्र चौधरी, रैफरी शिवनाथ सिंह वैश्य, विवेकवर्धन शर्मा, राजू जाट, ओपी शर्मा सहित अन्य खेल शिक्षक, समिति सदस्य व विभिन्न विभागों से आए ऑफिशियल मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं ने वनवासी थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया तो वहीं सीएम राइज स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कालबेलिया नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने मंच से उतरकर विभिन्न संभागों के खिलाडिय़ों, बैंड टीम के सदस्यों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली छात्राओं से चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
मंगलवार से खेले जाएंगे मुकाबले
19 वर्षीय बालक व बालिका वर्ग की इस हैंडबॉल प्रतियोगिता के खिताब के लिए मंगलवार से लीग मुकाबले शुरू हो जाएंगे। सुबह 7.30 बजे से दोनों मैदानों पर प्रदेशभर से आए ग्वालियर, भोपाल, होशंगाबाद, नर्मदापुरम, सागर, आदिवासी व जनजातीय कार्य विकास, रीवा, उज्जैन संभागों के खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। बता दें कि पूरी प्रतियोगिता के दौरान 40 से अधिक मैच आयोजित होंगे जबकि 20 अक्टूबर को फायनल मुकाबलों के साथ समापन समारोह व पुरस्कार वितरण होगा।
Tags
Share to other apps